भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में करेगी शराबबंदी! वरिष्ठ मंत्री ने दी जानकारी
भुवनेश्वर: देश के कई राज्यों में शराबबंदी की मांग तेजी से हो रही है, लेकिन राजस्व का बड़ा हिस्सा इसी से आता है जिसके चलते किसी भी राज्य की सरकार फैसला नहीं ले पा रही है। लेकिन इस बीच ओडिशा की भाजपा सरकार शराबबंदी को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है। ओडिशा सरकार प्रदेश में शराबबंदी करने वाली है। इस बात की जानकारी खुद प्रदेश के मंत्री ने दी है।
ओडिशा सरकार के मंत्री नित्यानंद ने कहा है कि राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने की योजना है। उन्होंने कहा कि राजस्व नुकसान के डर से शराब की बिक्री को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता। गोंड ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निषेध दिवस के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शराब की लत के कारण समाज प्रदूषित हो रहा है। कई राज्यों में सरकारी स्तर पर शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हमारी सरकार भी ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध है। आबकारी व अन्य विभागों से इस संबंध में चर्चा कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। हम चरणबद्ध तरीके से ओडिशा को शराब मुक्त बनाने की कोशिश करेंगे।
बता दें कि कई बार पूरे देश में शराब बैन करने की कोशिशें की गईं, लेकिन शराब पर पूरी तरह बैन लगाना संभव नहीं है। इसके 2 कारण सामने आए हैं। एक शराब पर बैन लगाने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। राज्य सरकार को कम रेवेन्यू होता है तो केंद्र सरकार का रेवेन्यू भी घट जाता है। दूसरा, शराब पर प्रतिबंध लगने से दूसरे राज्यों से इसकी तस्करी होने लगती है, जबकि देश में किसी भी चीज की तस्करी बैन है और कानून के तहत अपराध है।