ओड़िसा से मध्यप्रदेश में गांजे की तस्करी, रायगढ़ पुलिस ने 25 लाख का गांजा किया जब्त
रायगढ़। जिले के सरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी करते आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सब्जी की आड़ में ओड़िसा से छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश ले जाने की फ़िराक में था। जिसे पुलिस ने रायगढ़ के सरिया इलाके में करीब 25 लाख का गांजा जब्त किया है।
सरिया थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि ओडिसा से माजदा मेटाडोर गाड़ी में सब्जी के आड़ में करीब ढाई क्विंटल गांजा लाते समय पकड़ा गया है। आरोपित युवक मध्य प्रदेश के दमोह जिले का बताया जा रहा है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ओड़िसा से गांजा ला रहा था । और मध्य प्रदेश में ले जा रहा था। माजदा गाड़ी बिलासपुर का बताया जा रहा है। जिसे आरोपित युवक ने किराए में लेकर गांजा परिवहन कर रहा था।
वही वाहन में टमाटर के कैरेट तथा बोरी में पत्ता गोभी भरा हुआ था। इसके बीच मे शातिराना तरीके से पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से गांजा छिपाया था। थाना प्रभारी प्रमोद यादव के बताए अनुसार ढाई क्विंटल गांजा की कीमत लगभग 25 लाख रुपए एवं माजदा गाड़ी की कीमत 5 लाख रुपये तथा आरोपित के कब्जे से एक मोबाइल जप्त किया गया। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।