चुनाव में हार के लिए भूपेश बघेल जिम्मेदार, वायरल लेटर ने फिर खोल दी पोल, मचा बवाल
रायपुरः विधानसभा और लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस में समीक्षा का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में बैठकें हो रही है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक पत्र जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भूपेश बघेल को चुनावों में हार का जिम्मेदार बताया गया है। हालांकि ये पत्र का कब का है और किसका है, इसकी जानकारी नहीं मिली है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे को लिए गए इस पत्र में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अहंकार की वजह से प्रदेश में कांग्रेस की हार हुई है। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से बदतमीजी से बात की है। संगठन को दरकिनार करके टिकट वितरण में भी गड़बड़ी की है। पत्र में उनके कार्यकाल में हुए घोटालों का भी जिक्र किया गया है। इसके अलावा दुर्ग संभाग के पांच मंत्रियों की हार भी इस लेटर में उल्लेख है। कहा गया है कि महंत ने भूपेश और डहरिया को निपटाया है।
समीक्षा बैठकों के बीच अब इस वायरल लेटर ने प्रदेश में एक नई सियासत को जन्म दे दिया है। इस पर अब एक बार फिर सियासी पारा हाई होने के आसार है। बता दें कि कांग्रेस हाईकमान में छत्तीसगढ़ में हुई हार की वजह को जानने के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ वीरप्पा मोइली की अगुवाई में बनी यह कमेटी प्रदेश के संसदीय क्षेत्रों का दौरा कर हार का कारण ढूंढने की कोशिश कर रही है।