तिल्दा नेवरा के झोलाछाप डॉक्टर खुमान वर्मा का क्लिनिक बंद करने का मिला आदेश
रायपुर /तिल्दा नेवरा – तिल्दा नेवरा वार्ड क्र.17 बाल गंगाधर तिलक वार्ड तिल्दा के झोला छाप डॉक्टर खुमान वर्मा से इलाज कराना मासूम को पड़ा भारी। तिल्दा थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ग्राम तुलसी (तिल्दा) निवासी पूर्णिमा बंजारे के पुत्र दीपेश बंजारे उम्र 7 वर्ष घर मे खेलते समय गिर गया था गिरने से हाथ मे हल्का फ्रेक्चर हो गया बच्चे को इलाज के लिए पास के क्लिनिक खुमान वर्मा (झोला छाप डॉक्टर) के पास गया खुमान वर्मा द्वारा गलत इलाज किया गया जिसके कारण दीपेश बंजारे के हाथ मे मवाद भर गया व गलने लगा जिसके बाद मिशन हॉस्पिटल सासाहोली मे दिखाया गया पूर्णिमा बंजारे को मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा जानकारी दिया गया कि झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराने के कारण अब कभी भी आपके बेटे का हाथ ठीक नही होगा जब पीड़िता ने बच्चे का हाथ सही करने के लिए खुमान वर्मा को बोला तो मैने कोई गलत इलाज नही किया है मेरा भाजपा का सरकार है जो करना है कर लो करके भगा दिया।
जिससे पीड़िता ने कलेक्टर से शिकायत किया तब जाकर अपराघ क्र. 319/24 धारा 338 लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जांच किये जाने पर खुमान वर्मा का डिग्री फर्जी पाया गया इलाज मे भी लापरवाही पाया गया है अवैद्य डिग्री धारी खुमान वर्मा का क्लिनिक बंद करने व पैथोलॉजी लैब पर 20000 रुपये जुर्माना लगाकर बंद करने का आदेश जारी हुआ है।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमा पैकरा ने बताया कि खुमान वर्मा का डिग्री अवैध है हमने अपने ऊपर अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। आगे कि कार्यवाही बड़े अधिकारी तहसीलदार व अनुविभागीय अधिकारी करेंगे।