आरंग। मंगलवार को प्राथमिक शाला सोनपैरी (देवदा) में “पढ़ाई तिहार” शाला प्रवेश उत्सव, वृक्षारोपण और विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक एच. एल. साहू का विदाई कार्यक्रम रखा गया। जिसमें शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लखौली से मुख्य अतिथि प्रिंसिपल सुश्री राजश्री गुप्ता मैडम व कौशिक मैडम के साथ शाला विकास समिति के सदस्यों ने बच्चों को तिलक लगाकर नव प्रवेशी बच्चों को कॉपी पेन स्लेट दिया और अच्छे से पढ़ाई करके अपना नाम रोशन करने का संदेश देते हुए वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर बच्चों के पालक गण एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक भगत घृतलहरे, करण टंडन, कर्मवीर टंडन, लक्ष्मीकांत कोसले, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चित्रा कोसले एवं शाला विकास समिति के सभी सदस्य गण के साथ डॉ भीमराव अंबेडकर युवा संगठन के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के सदस्य गजेंद्र सिंह कोसले भी उपस्थित रहे, उन्होंने कहा साहू सर के प्राथमिक शाला सोनपैरी में 12 वर्ष के सर्विस में शिक्षा व सामाजिक एकता के कार्य को याद करते हुए कहा कि अब साहू सर की कमी हमारे शाला, व ग्राम वासियों को होगी, जिसके लिए ग्राम के नवयुवक, युवती जो 12वीं पास कर चुके हैं जो महाविद्यालय पास कर चुके हैं वे अपना समय विद्यालय को दें एवं पालक गण बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विशेष ध्यान बच्चों पर एवं प्राथमिक शाला सोनपैरी में अवश्य देते रहेंगे, साथ ही स्कूल की सुरक्षा व विकास हम सब की प्रमुख जिम्मेदारी है। कार्यक्रम का संचालन शाला की प्रधान पाठिका हीरा सेन मैडम, प्रेमलता नेताम एवं चंपा साहू मैडम ने किया।