खरोराछत्तीसगढ़

साहू समाज परिक्षेत्र बुड़ेरा के छात्रावास परिसर में नवनिर्मित माँ कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, भवन लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

खरोरा। बुड़ेरा धरसीवा विधानसभा अंतर्गत साहू समाज परिक्षेत्र बुड़ेरा के छात्रावास परिसर में नवनिर्मित माँ कर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, भवन लोकार्पण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें माँ कर्मा की भब्य मुर्ति का प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चारण एवं हवन पुजा के साथ किया गया साथ ही पन्द्रह लाख लागत राशि से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया एवं तिरालिस प्रतिभा वान विद्यार्थियों को भी रजत पदक प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया जिसमें ज्यादातर बेटियों ने बाजी मारी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित अनुज शर्मा विधायक धरसीवा विधानसभा अध्यक्षता देवनाथ साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज रायपुर ग्रामीन ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में देवजी भाई पटेल पूर्व विधायक धरसीवा, वेदराम मनहरे प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा भाजपा, टिकेश्वर मनहरे उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा, पोषण साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ तिल्दा, सोहन साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ आरंग, अनिल सोनी अध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा, मिथलेश साहू अध्यक्ष सरपंच संघ जनपद पंचायत तिल्दा, लाला राम साहू अध्यक्ष राजिम मंदिर समिति राजिम, पंकज कुर्रे सरपंच बुड़ेरा, विनोद देवागंन सरपंच केसला के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ! इसके अलावा शिवशंकर वर्मा उमेश वर्मा, श्री मती शांता साहू सरपंच फरहदा के अलावा गिरेन्द्र साहू, डागेश्वर साहू,, शिव साहू, मोहन साहू, ओमिन साहू, जीवन साहू, खिलेश साहू संतोष साहू, फगवा साहू, शत्रु हन साहू, डोमार साहू,मनोहर, खुबी, कनहैया, राम स्वरूप, उधो साहू, गुहा साहू, खोरबाहरा साहू, व बुड़ेरा परिक्षेत्र के अध्यक्ष मनीराम साहू, उपाध्यक्ष किसन साहू, शत्रुघ्न साहू, मेनका साहू, सचिव सुरेश साहू, कोषाध्यक्ष नरेंद्र साहू, सह सचिव दशरथ साहू, आडिटर पूनम साहू संगठन सचिव आस करण साहू, पुरन साहूके अलावा सभी ग्रामीण अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महिला उपाध्यक्ष एवं भारी संख्या में माताएँ बच्चे स्वजातीय बंधु एवं आसपास के ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित हो कर कार्य क्रम में शामिल हुए

अतिथियों ने कहा समाज में बढ़ रहे नशाखोरी को रोकने के लिए विशेष रूप से गंभीरता पूर्वक पालको को अपने बच्चो के प्रति सजग रहे और साथ ही शिक्षा के क्षेत्र विशेष जोर देकर समाज के बच्चो को जीवन में आगे प्रगति पर जाने प्रेरित करने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button