मिवान स्टील मंदिर हसौद मे 20 वर्षो से कार्यरत रहें कर्मचारी को प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है प्रताड़ित
आरंग। मिवान स्टील कुरुद मंदिर हसोद मे 20 वर्षो से कार्य कर रहें कर्मचारी को प्रबंधन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा हैं, जिसकी लिखित शिकायत कर्मचारी ने क्षेत्र क़े विधायक गुरु खुशवंत साहेब से की हैं । कर्मचारी सत्यनारायण दास बैरागी ग्राम कुरुद का ही निवासी हैं जहाँ पर सयंत्र मिवान स्टील स्थापित हैं कर्मचारी 20 वर्षो से मिवान स्टील पूर्व मोंनेट इस्पात मंदिर हसोद मे सहायक अधिकारी क़े रूप मे ही कार्य कर रहा हैं एवं इस 20 वर्षो से कर्मचारी को एक भी पदोन्नति नहीं दिया गया हैं साथ 24 जून को प्रबंधन द्वारा कर्मचारी को नौकरी से स्थिपा की माँग किया गया कर्मचारी ने प्रबंधन से प्रार्थना किया की उनकी 20 वर्षो की सेवा भाव को देखते हुए उम्र क़े आखरी पड़ाव मे उन्हें नौकरी से न निकाले एवं साथ मे प्रबंधन को मेल द्वारा आग्रह भी किया पर कर्मचारी की सुनवाई प्रबंधन द्वारा नहीं किया गया जब कर्मचारी द्वारा स्थिपा से मना किया
तो उनका स्थानांतरण मिवान स्टील कुरुद से हाहा लद्दी खदान कांकेर करने की धमकी प्रबंधन द्वारा देकर उन्हें नौकरी से बाध्य कर दिया गया चुंकि कर्मचारी फार्मेसी की पढ़ाई भी किया हुआ हैं इसलिए कर्मचारी ने प्रबंधन से आग्रह किया की अगर स्थानांतरण करना हैं, तो मेरा स्थानांतरण कुरुद संयत्र क़े व्यवसायिक स्वास्थ केंद्र मे कर दीजिए क्योंकि संयत्र क़े व्यवसायिक स्वास्थ केंद्र मे एक भी फार्मासिस्ट नहीं हैं एवं वहाँ क़े कुछ staff ऐसे भी हैं जो 12 वी तक पढ़ाई किया हैं एवं रात्रि पाली मे अकेले व्यवसायिक स्वास्थ केंद्र मे रहते हैं, और डॉक्टर की priscription को बिना समझें अपनी मर्जी से दवाई मरीज को दे देते हैं, पर पिछले लगभग 15 दिनों से कर्मचारी की सुनवाई नहीं हुई हैं अत : कर्मचारी ने अपने क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब से मिवान स्टील पे कार्यवाही एवं अपने नौकरी की पुनः वापसी की प्रार्थना की हैं ।