. सुकमा। : सुकमा पुलिस द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में आरओपी ड्यिूटी हेतु ग्राम मुकरम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए। अभियान के दौरान मुकरम जाने वाली रास्ते के पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 7 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा रखे गये थैले की चेकिंग करने से क्रमशः- 1. कुहराम भीमा के कब्जे के थैले से देशी बी.जी.एल सेल 2 नग, 2. हेमला गुड्डी के कब्जे के थैले से 1 नग बी.जी.एल. सेल, 3. मीड़ियम गंगा कब्जे के थैले से 1 नग टिफिन बम लगभग 2 कि.ग्रा, 3. सुण्डाम भीमा कब्जे के थैले से बारुद 100 ग्राम, 2 नग इंजेक्शन सीरिज्, 5 नग पेंसिल सेल, 6. नुप्पो मंगा कब्जे के थैले से 10 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक स्वीच, इलेक्ट्रिक वॉयर, 7. हेमला नंदा कब्जे के थैले से 10 नग जिलेटीन रॉड बमरामद किया गया।
उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहूंचाने की नीयत से रखना बताया गया। उक्त कृत्य विधि. विरुद्ध पाये जाने पर थाना चिंतलनार लाकर उक्त नक्सलियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 08/2024 धारा 04, 05, वि. प.अधि. के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए, विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।