कांग्रेसियों को टारगेट कर रही प्रदेश सरकार, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने लगाए बड़े आरोप
जगदलपुर : विधानसभा और लोकसभा में मिली हार के बाद प्रदेश में कांग्रेस एक बार फिर सक्रिय होती नजर आ रही है। दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश सरकार कांग्रेसियों पर जानबूझकर कार्रवाई कर रही है, कानून व्यवस्था के मामले में साय सरकार असहाय नजर आ रही है। प्रदेश में बढ़े हुए बिजली के दरों के मुद्दे पर सोमवार 8 जुलाई को प्रदेश भर में कांग्रेस ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन करने जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को घेरने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। धरना प्रदर्शन और आगामी कार्यक्रमों लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को राजीव भवन में पत्रवार्ता कर जानकारी दी। इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा विष्णु देव साय की सरकार असहाय हो गई है, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर महीने के आखिरी में प्रदेश भर में प्रदर्शन करेगी। बेमेतरा मामले में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के गिरफ्तार किए जाने को लेकर दीपक बैज ने कहा प्रदेश सरकार जान बूझकर ऐसी कार्यवाही कर रही है। जबकि मामले के असली आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया 8 जुलाई को प्रदेश के सभी ब्लॉक में कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं 9 जुलाई को रायपुर में जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है। इसी तरह 10 जुलाई को कांग्रेस के सीनियर नेताओं की बैठक का भी आयोजन रायपुर में किया जाएगा।