रवि कुमार तिवारी
तिल्दा। खरोरा क्षेत्र से लगे ग्राम पाड़ाभाठ मे सोमवार को माता जुड़वास का पर्व बड़े ही हर्षसोल्लास से मनाया गया, जिसमे गाँव की महिला अपने घऱ से बड़े ही उत्साह मे पूजन सामग्री से भरी थाली लेकर पहुंची इनके साथ ही बड़े बुजुर्ग युवा तथा बच्चे भी सम्मिलित हुए ,चर्चा के दौरान ग्राम की महिला सरपंच श्रीमती मंजू हीरालाल वर्मा अपने साथी उमा वर्मा , चुन्नी वर्मा, भारती मानिकपुरी के साथ पूजा करने जाती हुई मिली गाँव के सभी लोगो द्वारा मिलकर पूजा सम्पन्न किया गया एवं सभी के सुख समृद्धि और अच्छी स्वास्थ्य की कामना की गयी। छत्तीसगढ मे अषाढ मास मे ग्रामीण इलाके मे सभी ग्राम मे स्थित देवी माँ शीतला को समर्पित यह पर्व जुड़वास के रूप मे मनाया जाता है, ग्रामीण मान्यता है कि इससे ग्राम देवी माँ शीतला प्रसन्न होती है और आगामी फ़सल हेतु समृद्धि का आशीष देती है।
इस समय बोवाई का कार्य लगभग पूर्ण हो जाता है तथा कृषि उपयोगी पशु एवं इनके पानी से बच्चो मे होने वाली गर्मी के पश्चात् की बारिश की बीमारिया भी ठीक होती है । हमारे प्रदेश की परम्परा ही हमारी धरोहर है जो प्रेम सौहार्द का प्रतीक है तथा छत्तीसगढ़ की पहचान भी हैं।