शादियों के सीजन में सेहत बिगाड़ सकता है मावा, खाद्य विभाग ने ग्वालियर से भोपाल पहुंचा 12 क्विंटल मावा किया जप्त
भोपाल। लंबे अंतराल के बाद अब शादी की शहनाइयां गूंजने लगी है। शुभ मुहूर्त में वैवाहिक कार्यक्रम हो रहे हैं,इस बीच मावे की खपत भी बढ़ती जा रही है। ग्वालियर से सप्लाई होने के लिए भोपाल आया 12 क्विंटल से ज्यादा मावा विभाग ने लावारिस हालत में जप्त किया है। फूड विभाग ने जांच के लिए सैंपल भेजे हैं।
जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में अधिक संख्या में वैवाहिक मुहूर्त है। उसको देखते हुए मावा की खपत को पूरा करने 40 क्विंटल मावा भोपाल भेजा गया था। जैसे ही मावा ट्रेन से भोपाल आया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बजरिया स्थित जीबी कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने ज़प्त कर लिया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि पकड़े गए मावा को क्लेम करने के लिए अभी तक भोपाल का कोई व्यापारी सामने नहीं आया है। इस वजह से मावा और उसे सप्लाई करने के लिए तैनात किए लोडिंग ऑटो को रोका गया है।