राजधानी में नाबालिगों ने दो दोस्तों के उपर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला, एक की मौत, दोस्त की हालत गंभीर
रायपुर। जिले के सिविल लाइन थाना इलाके में नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस ने चार नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार को समता कॉलोनी गार्डन गैस गोदाम के पास की है। यहां कुम्हारपारा निवासी नवीन महादेवा (17) अपने दोस्त उदय चक्रवर्ती के साथ खड़ा हुआ था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में नवीन महादेवा की मौत हो गई है, जबकि उदय की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है।
इधर घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी नाबालिग हैं, पुलिस घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर कार्रवाई कर रही है।