नरेंद्र श्रीवास्तव
दंतेवाड़ा। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ को प्रोत्साहित किए जाने हेतु आंगनबाड़ी केन्द्रों में आजको ‘‘जल शक्ति से नारी शक्ति‘‘ अभियान एवं वृक्षारोपण का जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम कासोली में विधायक चैतराम अटामी जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ग्राम की महिला समूहों, महिला मंडल, ग्राम स्तर की सभी महिलाओं को पानी की महत्ता जैसे स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, पानी का संचयन, रेनवाटर हार्वेस्टिंग तथा खराब पानी का अन्य उपयोग इत्यादि विषय पर जानकारी देकर प्रत्येक घरो में पानी के संचयन के लिए उपयुक्त व्यवहार परिवर्तन की जानकारी दी गई।
मौके पर अटामी ने अपने केरल प्रवास के दौरान वहा की महिलाओं के द्वारा की जा रही जल संरक्षण के प्रयास व प्राकृतिक स्त्रोतो से जल का उपयोग तथा जल प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उनके द्वारा प्रत्येक घर में सभी महिलाओं को एक-एक पेड़ लगाने का आग्रह कर लगाये गये पौधे के ध्यान अपने बच्चें की भांति करने के लिए सुझाव दिया गया। इसके साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों ने कासोली ग्राम के सभी गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत गरम भोजन एवं अंडा प्रतिदिन आंगनबाड़ी केन्द्र में आकर खाने की सलाह दी और जिले को कुपोषण से मुक्त करने के लिए सामुदायिक प्रयास को जरूरी बताया। कार्यक्रम में समुदाय, पालकों द्वारा आंगनबाडि़यों में ‘‘एक वृक्ष मॉ के नाम‘‘ शीर्षक से 05-05 फलदार पौधे का रोपण भी किया गया। इस प्रकार विभाग के माध्यम से जिले में कुल 5285 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी गीदम ऋतीश कुमार टंडन, जनपद पंचायत अध्यक्ष गीदम सुश्री अंतिवेक, जिला पंचायत सदस्य संगीता नेताम, सरपंच ग्राम पंचायत कासोली, अन्य जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वरूण सिंह नागेश, परियोजना अधिकारी बारसूर नरेश कुमार भोई, मनीषा ठाकुर संरक्षण अधिकारी नवाबिहान, बारसूर परियोजना के सभी पर्यवेक्षक, संगीता देवांगन केन्द्र प्रशासक सखी वन स्टॉप सेंटर दन्तेवाड़ा, व कासोली ग्राम पंचायत के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रही।