साय मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर सामने आयी बड़ी खबर, निराश हो जाएंगे दावेदार!
रायपुर। मानसून सत्र के पहले विष्णुदेव साय मंत्री मंडल के विस्तार की संभावना कम नजर आ रही है । जिस तरह पिछ्ले दिनों कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप को संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई उसके बाद पार्टी में इस बात की चर्चा है कि छत्तीसगढ़ में मंत्री मंडल का विस्तार नगरीय निकाय चुनाव के बाद ही होगा ।
इसी तरह विधानसभा उपाध्यक्ष का मामला भी फिलहाल अटक गया है। लोकसभा चुनाव के बाद इस बात की चर्चा थी कि मानसून सत्र के पहले संसदीय कार्य मंत्री घोषणा और साय मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा इसके लिए दो वरिष्ठ और नए विधायकों के नाम के चर्चा भी शुरू हो गई थी । इसी तरह विधानसभा उपाध्यक्ष को लेकर भी वरिष्ठ विधायक पुन्नू लाल मोहले, अजय चंद्राकर और लता उसेड़ी का नाम सामने में आया था । लेकिन अब इन सब में विराम लग गया है। भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता इस बारे में खुलकर नहीं बोल रहा है ।
कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि यह पार्टी हाई कमान और संगठन का मामला है। इधर कांग्रेस इसको लेकर भाजपा पर तंज कस रही है । कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों सिर फुटव्वल की स्थिति है । इसी वजह से वो मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर रहे हैं जिस दिन मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा उस दिन भाजपा का झगड़ा खुलकर सामने आ जाएगा ।