छत्तीसगढ़

होमगार्ड के हजारों पदों पर निकली भर्ती, महिला और पुरुष दोनों ऐसे कर सकतें हैं आवेदन

रायपुर :  नौकरी की तलाश कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। छत्तीसगढ़ अग्निशमन और आपातकालीन सेवा की तरफ से एक अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना के जरिए होम गार्ड के पदों पर बम्पर भर्ती की जाएगी। इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस 10 जुलाई से शुरू हो गया है। भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट firenoc.cg.gov.in पर जाना होगा। अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 अगस्त तय की गई है। अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ये भर्ती अभियान छत्तीसगढ़ अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग में होमगार्ड (नगर सैनिक) के 2215 पद भरेगा। ये अभियान पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों की भर्ती के लिए चलाया जा रहा है। अभियान के जरिए होम गार्ड के 500 पद और महिला होम गार्ड के 1715 पद भरे जाएंगे।

जरूरी शैक्षिक योग्यता

अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं/10वीं/12वीं क्लास पास होना चाहिए।

उम्र सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 19 साल से लेकर 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कितनी मिलेगी सैलरी

ये हैं जरूरी डेट्स

भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रोसेस शुरू होने की डेट: 10 जुलाई 2024

भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट: 10 अगस्त 2024

ऐसे करें आवेदन

CG Home Guard Jobs 2024: स्टेप्स 1: अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट firenoc.cg.gov.in पर जाएं।

स्टेप्स 2: फिर उम्मीदवार होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक कर लें।

स्टेप्स 3: इसके बाद उम्मीदवार अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर पंजीकरण कर लें।

स्टेप्स 4: अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप्स 5: अभ्यर्थी जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगइन करें।

स्टेप्स 6: अब उम्मीदवार सभी जरूरी जानकारी दर्ज कर लें।

स्टेप्स 7: उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप्स 8: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप्स 9: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें।

स्टेप्स 10: फिर उम्मीदवार पत्र को डाउनलोड करें।

स्टेप्स 11: अंत में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button