बेमेतरा। सायबर सेल ने मुखबिर की सूचना पर चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी के एक खेत में दबिश देकर जुआ खेलते 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ताशपत्ती सहित नकदी 12 लाख 37 हजार 500 रूपए जब्त किया है।
बता दें कि पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम देवरी में खेत के बीच बने फार्महाउस में दबिश देकर जुआ खेलते आरोपी ललित यादव 34 वर्ष निवासी गिधवा थाना नांदघाट, उमेश यादव 34 वर्ष निवासी सांकरा थाना धरसींवा, यशवंत चंद्रवंशी 32 वर्ष निवासी थान खमरिया जिला बेमेतरा, घनश्याम चंद्राकर 45 वर्ष निवासी थान खमरिया, देवेंद्र कुमार वर्मा 36 वर्ष निवासी सुमा थाना भाटापारा ग्रामीण, लेखु साहू 34 वर्ष निवासी सलधा चौकी देवरबीजा, सुरेंद्र कुरे 36 वर्ष निवासी बोरसी थाना भाटापारा, ईश्वर आडिल 38 वर्ष निवासी अकलतरा थाना सिमगा, ईश्वर सिंह 62 वर्ष निवासी परपोड़ा चौकी देवकर, दयादास बारले 58 वर्ष निवासी हीरापुर चौकी दशरंगपुर, सनत साहू 47 वर्ष निवासी पडकीडीह थाना नवागढ़,
मनोज कुमार डोंडे 33 वर्ष निवासी हरिनभाटा सिमगा, सतीश कुमार 43 वर्ष निवासी मुरकुटा थाना नवागढ़, राजकुमार पुरैना 40 वर्ष निवासी सोनपुरी थाना चदनू, प्रदीप साहू 36 वर्ष निवासी गातापार थान खमरिया, विजय कुमार 42 वर्ष निवासी सोनपुरी थाना कवर्धा, बलदेव कुमार 36 वर्ष निवासी सोनपुरी थाना कवर्धा, विष्णु मंडले 37 वर्ष निवासी थान खमरिया, ज्ञानेश 35 वर्ष निवासी इंदौरी थाना पिपरिया, प्रकाश लोधी 42 वर्ष निवासी तेंदुआ चौकी देवरबीजा, सुशील कुमार 37 वर्ष निवासी थान खमरिया, घनश्याम ताम्रकार 52 वर्ष निवासी मस्जिद गली बाजार पारा बेमेतरा व प्रमोद वर्मा 33 वर्ष निवासी कवर्धा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी 12,37,500 रूपए 52 पत्ती ताश व तिरपाल जब्त किया है।