छत्तीसगढ़

नीट-नर्सिंग घोटाले को लेकर NSUI का जंगी प्रदर्शन,सीएम हाउस घेरने निकले कांग्रेसियों को वाटर केनन से खदेड़ा,आंसू गैस के गोले दागकर किया गिरफ्तार

भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाले के बाद नीट पेपर को दोबारा से कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस सदन से सड़क तक अपनी आवाज बुलंद कर रही है। आज एनएसयूआई ने राजधानी भोपाल में प्रदेशव्यापी जंगी प्रदर्शन करते हुए सीएम हाउस का घेराव किया। उससे पहले कांग्रेस कार्यालय के सामने एक विशाल आमसभा हुई जिसको कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने संबोधित किया। उस दौरान व्यवस्था ठीक नहीं होने से मंच पर चढ़ने को लेकर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का मुक्की का आलम देखने को मिला।

उसके बाद सभी एनएसयूआई कार्यकर्ता कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ सीएम हाउस का घेराव करने के लिए निकल पड़े। कांग्रेस कार्यालय से रेड क्रॉस की ओर जाने वाली सड़क पर ही पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को भारी पुलिस बल के साथ बेरिकेटिंग कर रोक लिया। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया, जहां सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,साथ ही छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।

प्रदेश भर से जंगी प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जैसे ही आगे बढ़ने का प्रयास किया तो पहले पुलिस ने समझाईश दी लेकिन जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ते हुए वाटर कैनन का प्रयोग शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिए पुलिस को इस मौके पर हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। जिसमें कुछ कार्यकर्ता घायल भी हो गए। इस दौरान पुलिस ने एनएसयूआई नेताओ के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, एनएसयूआई नेता रवि परमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तारी के दौरान भी जीतू पटवारी ने कहा कि जब-जब सरकार डरती है पुलिस को आगे करती है,लेकिन हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है।

नीट नर्सिंग को लेकर भाजपा नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना

राजधानी भोपाल पहुंचे एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि, ये हमारी लड़ाई नहीं है, ये स्कैम में परेशान हुए छात्रों की लड़ाई है। अगर सरकार जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर देती तो हमें सड़कों पर नहीं आना पड़ता।पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश में स्टूडेंट्स काफी ज्यादा परेशान हैं। नीट और नर्सिंग मामले में बीजेपी के बड़े नेताओं की चुप्पी पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button