छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों के लिए बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। उड़ीसा, झारखंड और पश्च्मि बंगाल के तटीय इलाके की उपरी हवा में चक्रवात बनता दिखाई दे रहा है। इसका असर छत्तीसगढ़ के मौसम में भी पड़ेगा। आज कई जिलों में आकाश सामान्य रहेगा व गरज चमक के साथ बरसात हो सकती है
रविवार को रायपुर सहित कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। बारिश की वजह से रात के तापमान में गिरावाट देखी गईं। मौसम विभाग की माने तो बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर में अति भारी बारिश हो सकती है। बस्तर, कोंडागांव, गरियाबंद, दुर्ग, बेमेतरा, बलौदाबाजार, मुंगेली, जांजगीर चांपा, जशपुर, बलरामपुर, रायपुर में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।
छत्तीसगढ़ में अब तक औसत वर्षा दर्ज राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 248.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 15 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 410.7 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 135.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।