छत्तीसगढ़
श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रैक्टर में हुई भिड़ंत, 5 की मौत कई घायल…
मुंबई। एक्सप्रेस हाईवे के पास श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट के बाद बस खाई में गिर गई। जिससे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 40 से अधिक लोग घायल हो गए है, जिसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
हादसे के बारे में नवी मुंबई के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि आषाढ़ी एकादशी के मौके पर लोग एक निजी बस से डोंबिवली के केसर गांव से पंढरपुर जा रहे थे। तभी बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई और खाई में गिर गई। 42 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं घायलों का उपचार जारी है।