अब कोरबा में उल्टी-दस्त से पहाड़ी कोरवा बच्ची की मौत,अस्पताल लाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम, गांव में और भी लोगों के पीड़ित होने की खबर
कोरबा । कोरबा जिला के वनांचल क्षेत्र ग्राम डूमरडीह में उल्टी-दस्त के प्रकोप से एक बच्ची की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची संरक्षित पहाड़ी कोरवा जनजाति से थी। पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव में और भी लोग उल्टी दस्त से पीड़ित है। बच्चीं की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बच्ची की उम्र 12 साल थी। इससे पहले इसी ब्लॉक के ग्राम गुरमा में एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत हुई थी।
जानकारी के मुताबिक मृतिका मंगला के चाचा सुखु राम ने बताया कि पिछले 3 दिनों से उनकी भतीजी मंगला की तबीयत खराब थी। पीड़ित परिवार पहाड़ में बसे गांव में निवास करता है। तबीयत खराब होने के बाद उसे पहाड़ से नीचे उतारा गया। काफी जद्दोजहद के बाद उसे अस्पताल उपचार के लिए लाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया। ग्रामीण देवना राम पहाड़ी कोरवा ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण गांव के अलावा आसपास और गांव में महामारी फैली हुई है।
उल्टी-दस्त और पेट दर्द से लोग परेशान है। आसपास कोई अस्पताल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को उचित स्वास्थ्य लाभ नही मिल पा रहा है। वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग इन सारी बातों से अनभिज्ञ है। बताया जा रहा है कि वनांचल में व्याप्त उल्टी दस्त के प्रकोप की जानकारी नही होने के कारण अब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नही पहुंच सकी है। ऐेसे में पहाड़ी कोरवा जनजाति की बच्ची की मौत की खबर से हड़कंप मचा हुआ है।