मंदिर हसौद में आसमान छूती महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
रायपुर। छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी एवम क्षेत्रीय विधायक व मंत्री नगरीय प्रशासन विकास एवम श्रम विभाग डॉ शिवकुमार डहरिया जी के निर्देशानुसार देश में पेट्रोल/डीजल/रसोई गैस/दाल/खाद्य तेल तथा अन्य आवश्यक वस्तुओंकी आसमान छूती कीमतों के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ पेट्रोल/डीजल पंपों पर मंगलवार दिनांक 06/07/2021 को लोगों से हस्ताक्षर कराते हुए धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज़ कराया गया है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर पंचायत मंदिर हसौद में स्थित चावल पेट्रोल/डीजल पंप बस स्टैंड होते हुए तहसील आफिस तक बैंड बाजे , नारेबाजी के साथ नींद में सोयी हुई मोदी सरकार को जगाने पैदल मार्च करते हुए पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस,दाल, खाद्य तेल सहित आवश्यक वस्तुओ की बढ़ती कीमतों को लेकर लोगों से हस्ताक्षर कराते हुए हाथों में बढ़ती कीमतों तथा केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ स्लोगन लिखी तख्ती लेकर धरना प्रदर्शन किया गया एवम महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम पर नायाब तहसीलदार मन्दिर हसौद को ज्ञापन सौपा गया।
इस अवसर नगर पंचायत मंदिरहसौद के अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा निर्मित महंगाई है ,नरेंद्र मोदी देश के उद्योगपतियों के हाथों के कठपुतली बने हुए है ,जो उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवालिया निशान है ,जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर क्रूड ऑयल की कीमतें औसत से कम है ,देश मे खाद्यान्न की उत्पादन भी भरपूर है किंतु केंद्र सरकार की नीयत और नीति ने जनता को मंहगाई के दलदल में धकेल किया।
उक्त धरणाप्रदर्शन में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश यादव अध्यक्ष नगर पंचायत मन्दिर हसौद व जोन प्रभारी, ओमप्रकाश बघेल उपाध्यक्ष न. पं.मंदिर हसौद, सुनील बांदे जी, शोभित साहू जोन अध्यक्ष मंदिर हसौद,चंदखुरी नगर पंचायत अध्यक्ष रविशंकर धीवर, उपाध्यक्ष, सदस्यगण ,आदित्य सिन्हा सेक्टर अध्यक्ष,रामचंद वर्मा, नरसिंग अग्रवाल संयुक्त महामंत्री जिला ग्रामीण, पिन्टू निर्मलकर प्रतिनिधि जनपद पंचायत, मयंक तिवारी, मिथलेश पटेल, दिलीप जोशी, अवधेश मिश्रा, प्रेमनारायण मिश्रा, पुकेश साहू ,प्रवीण सिंह, अनुज मिश्रा, किशोर निर्मलकर , सुभम यादव, निरुदास मानिकपुरी, बेदु गृतलहरे, देवा मिश्रा, दीपक दास मानिकपुरी, विक्की साहू, सत्तू शर्मा, बंटी मिश्रा ,बलराम सोनवानी,भूषण बघेल, सूरज शर्मा, शुभांशु साहू, कपिल पटेल, एवम लल्ला चेलक देवा पटेल, सुनील बघेल अजय यादव, सूरज टंडन भानु राजपूत, सुनील प्रजापति एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।