ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां को पुलिस ने हिरासत में लिया… जाने इसकी वजह
पुणे । महाराष्ट्र काडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किले खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। पुलिस ने अब आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को हिरासत में ले लिया है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने रायगढ़ में ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मनोरमा खेडकर रायगढ़ के पास महाड एक होटल में ठहरी हुई थीं। मनोरमा खेडकर के खिलाफ जमीन विवाद में मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर काएक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस वीडियो में वो कथित तौर पर जमीन विवाद को लेकर हाथ में पिस्तौल लेकर कुछ लोगों को धमकी दे रही थीं। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मनोरमा और उनके पति दिलीप खेडकर के साथ ही 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आपको बता दे कि विवादित ट्रेनी IAS पूजा खेडकर इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। उनकी नियुक्ति को लेकर घमासान मचा हुआ है। अब इस मामले में एक और नया पहलू सामने आया है।
पूजा के बाद अब उनके माता-पिता मुश्किलों में घिर गए हैं। उनकी मां मनोरमा खेडकर को आज गुरुवार सुबह पुणे पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक मनोरमा के खिलाफ एक स्थानीय किसान को धमकी देने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ पुणे पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर के खिलाफ यह कार्रवाई भूमि विवाद को लेकर बंदूक लहराकर स्थानीय लोगों को धमकाने के आरोप में की है। पुणे पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड एक होटल से हिरासत में लिया गया है।