दंतेवाड़ा
अतिक्रमण के कारण अतिवृष्टि से बाढ़ की स्थिति हुई निर्मित
नरेंद्र श्रीवास्तव
दंतेवाड़ा/ ।किरंदुल विगत 3 दिन से अतिवृष्टि के कारण बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई जिसका प्रमुख कारण नाला पर अतिक्रमण करना है,जिसके कारण नाला का स्वरुप नाली ने ले लिया है, जिसके कारण बरसाती पानी का निष्कासन सही तरीके से नहीं हो पाया गया
क्युकि इसे पहले भी अतिवृष्टि होती थी पर नाला के माध्यम से पानी शहर के बाहर निकल जाती थी मगर नगर प्रशासन की नाकामी की वजह से किरंदुल मे बाढ़ की स्थिति हुई है जिसके कारण किरंदुल वासी को भुगतना पड़ा।