छत्तीसगढ़

उमेश देव तीसरी बार बने सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष… बोले, सभी को साथ लेकर समाज के विकास के लिए…

धमतरी । सर्व आदिवासी समाज तहसील नगरी के हुए चुनाव में लगातार तीसरी बार उमेश देव का मनोनयन अध्यक्ष पद के लिए हुआ, समाज प्रमुख एवं सर्व आदिवासी समाज ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पदाधिकारियों का अभिनंदन स्वागत कर समाज को नई दिशा देने एवं विकास करने का संकल्प भी दिलाया,नगरी स्थित ध्रुव गोड़ समाज भवन चुरियारापारा नगरी में यह चुनाव किया गया, सर्व सम्मति से रूढ़ीजन्य परंपरा पर आधारित मनोनयन जीवराखनलाल मरई जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, महेश रावटे कार्यकारी अध्यक्ष, संरक्षक छेदप्रसाद कौशिल अध्यक्ष आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज तहसील के निर्देशन में किया गया ।

जिसमें सामान्य प्रभाग अध्यक्ष उमेश देव, उपाध्यक्ष अरविन्द नेताम, दलगंजन मरकाम , हलधर शार्दुल, कोषाध्यक्ष उत्तम नेताम , महासचिव पूरन नेताम, सचिव हेमलाल मरकाम,सहसचिव खिंजन कश्यप, संचालक ईश्वर मंडावी का मनोनयन किया गया,विदित हो कि उमेश देव को उनके समाज के प्रति जागरूक तथा मिलनसार सभी पदाधिकारी सदस्य को साथ लेकर चलते लगातार तीसरी बार सर्व आदिवासी समाज तह नगरी अध्यक्ष पद हेतु समाज ने भरोसा जताया है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष जीवराखनलाल मरई ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति परिवार के विकास, न्याय, हित के लिए सदैव सर्व आदिवासी समाज कटिबद्ध है, नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी समाज के उत्थान व विकास के साथ समाज को नई दिशा देने का काम करेंगे,इस अवसर पर चंद्रकला नेताम अध्यक्ष जिला महिला प्रभाग,चमेली नेताम महासचिव जिला महिला प्रभाग, सुरेश ध्रुव अध्यक्ष अजजा.शासकीय सेवक संघ नगरी ,नरेश छेदैहा महासचिव ध्रुव गोड़ समाज, डोमार ध्रुव पूर्व अध्यक्ष शासकीय सेवक संघ, कमल नारायण ध्रुव कोषाध्यक्ष जिला, रणजीत सोम अध्यक्ष हल्बा समाज 36 गढ़, नन्दलाल ठाकुर जिला अध्यक्ष कोयापुनेम धमतरी, श्री सोम जिला उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी, भावत ध्रुव कोषाध्यक्ष , परसादी राम चंद्रवंशी, संत नेताम अध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज, कुशल नेताम जनपद सदस्य नगरी, टिकेश्वर ध्रुव पार्षद, नूतन कुंजाम पूर्व पार्षद,रामकुमार ध्रुव,, गिरधर मरकाम सरपंच , राजेश कोर्राम सरपंच सिरधन सोम अध्यक्ष युवा प्रभाग हल्बा समाज, दीपेश नाग उपाध्यक्ष युवा प्रभाग,, नीलम कुंजाम, नवीन गौर, गीतेश ध्रुव , चंद्रभान ध्रुव ,सुरेश ध्रुव, यतिन गौर,गिरधर ध्रुव, एवं सामाजिक जन बड़ी संख्या में मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button