शहीद अंशुमान सिंह के माता-पिता ने बहू पर लगाया गंभीर आरोप, ‘उसने मेरे बेटे की यादों को भी…’
पिछले साल सियाचिन में 19 जुलाई को साथियों को बचाते हुए शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता ने कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता ने बातों ही बातों में राहुल गांधी की तुलना महात्मा गांधी से की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान अग्निवीर योजना में सुधार करने की बात का जिक्र भी किया है. आपको बता दें हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने कैप्टन अंशुमान सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया है.
कीर्ति चक्र विजेता कैप्टन अंशुमान सिंह परिवार इस समय सुर्खियों में हैं. उनकी सुर्खियों में रहने की वजह उनके प्रति उनकी बहू का व्यवहार है. कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता ने अपनी बहू के व्यवहार से काफी दुखी हैं. उन्होंने अपनी बहू पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. शहीद के पिता ने कहा कि वे अपनी बहू के व्यवहार दुखी है. शहीद के पिता ने अपनी बहू स्मृति पर आरोप लगाए हैं कि उनका बेटा शहीद हुआ लेकिन, उन्हें कुछ नहीं मिला. सम्मान और अनुग्रह राशि दोनों बहू लेकर चली गई. उनका बेटा भी चला गया और बहू भी चली गई.
महात्मा गांधी से की राहुल गांधी की तुलना
शहीद के पिता ने राहुल गांधी की तुलना संकेतों में महात्मा गांधी की फ़क़ीरी से की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के टी शर्ट पर नहीं जाइये, महात्मा गांधी ने भी गोलमेज़ सम्मेलन में ड्रेस कोड की परवाह नहीं करके धोती में गये. वैसे ही राहुल गांधी भी संसद में टी शर्ट में जाते हैं.उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बारे में ग़लत कहा गया है. राहुल गांधी शानदार नेता है. उनका उज्ज्वल भविष्य है. राहुल गांधी करिश्माई हैं. शहीद के पिता ने अग्निवीर को लेकर अपने बयान में कहा कि इसमें सुधार की बड़ी जरूरत है.