हेमन्त कुमार साहू कि रिपोर्ट
दंतेवाड़ा । विगत दिवस अतिवर्षा से किरंदुल पहाड़ी में हुए जल आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए जिला प्रशासन द्वारा राहत अभियान तेज कर दिया गया है।
इस क्रम में प्रभावित 162 परिवारों को कपड़े भोजन सहित अन्य रोजमर्रा में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों का घर-घर जाकर वितरण किया गया। साथ ही तत्कालिक अंतरिम सहायता के रूप में 20 हजार रुपये के चेक वितरित किये गये।..
मालूम हो कि कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा कल इस प्राकृतिक हादसे से हुए नुकसान का जायजा लिया गया था। और उन्होंने इससे प्रभावित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने प्रभावितों हेतु अस्थायी आवास, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे।
इसके अलावा उन्होंने तत्काल राहत पहुंचाने के लिए आर्थिक सहायता राशि देने की भी बात कही थी। इसके लिए उन्होंने एनएमडीसी प्रबंधन के अधिकारियों को भी राहत पुनर्वास के संबंध में दिशा निर्देश दिये थे।