नई दिल्ली: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर द्रास पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अग्निपथ योजना पर अपने विचार स्पष्ट किए। उन्होंने कहा कि ‘कुछ लोगों’ ने इस योजना को लेकर देश के लोगों में भ्रम फैलाया है। साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर ‘हजारों करोड़ के घोटाले कर’ देश की सेना को कमजोर करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री ने बताया कि अग्निपथ योजना का उद्देश्य देश की सेनाओं को युवा बनाना है।
प्रधानमंत्री मोदी का बयान
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सेना द्वारा किए गए जरूरी सुधारों का एक उदाहरण अग्निपथ स्कीम भी है। दशकों तक, संसद से लेकर अनेक कमिटीज तक में सेनाओं को युवा बनाने पर चर्चाएं होती रही हैं। भारत के सैनिकों की औसत आयु ग्लोबल से ज्यादा होना, ये चिंता बढ़ाता रहा है। इसलिए ये विषय बरसों तक अनेक कमेटियों में भी उठा, लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती के समाधान की पहले इच्छाशक्ति नहीं दिखाई गई। अग्निपथ योजना के जरिए देश ने इस चिंता को एड्रेस किया है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘सच्चाई ये है कि अग्निपथ योजना से देश की ताकत बढ़ेगी। भारत के अधिक से अधिक युवा मातृभूमि की सेवा के लिए आगे आएंगे। निजी क्षेत्र ने भी अग्निवीर को प्राथमिकता देने की घोषणा की गई है।
कहा, ‘आरोप लगाए जा रहे हैं कि सेना पेंशन को बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है। लेकिन आज भर्ती हुए सैनिक को तीस साल बाद पेंशन मिलनी है। तब मोदी की उम्र 105 साल होगी। क्या तब भी मोदी सरकार होगी? हमारे लिए राष्ट्र की सुरक्षा और शांति पहले है। देश के युवाओं को जो गुमराह कर रहे हैं।’