नीट पेपर लीक के कई राज मोबाइलों में दफन है। पेपर लीक गैंग के लोगों के कई मोबाइलों को सीबीआई ने तालाब से बरामद किया है। इन मोबाइलों को बोरे में बांधकर तालाब में फेंका गया था। झारखंड के धनबाद में सीबीआई ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइलों को जब्त किया है। सीबीआई की टीम ने धनबाद के एक तालाब से कई मोबाइल फोन के साथ ही कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। सीबीआई की टीम जांच के सिलसिले में एक बार फिर पटना से धनबाद पहुंची है।