
जशपुर : जिले में एक शराबी प्रधान पाठक का शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में सोने का करतूत सामने आया है। शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल में ही सो गया। शिक्षक को होश ही नही था कि वह कहां सोया हुआ है। शिक्षक के उत्पात से बच्चो के साथ-साथ ग्रामीण भी परेशान हो गए हैं।
दरअसल, पूरा मामला कांसाबेल के प्राथमिक शाला केंदुटोला के प्रधान पाठक सुकेश्वर सिंह का है जो अक्सर शराब पीकर स्कूल आते है इस बार तो उन्होंने इतनी शराब पी ली की घर जाने की सुध ही नहीं रही, प्रधान पाठक रात भर स्कूल में ही बेसुध पड़ा रहा। इतना नशे में धुत थे की सोते हुए ही पेशाब भी कर डाली, सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो शराबी शिक्षक स्कूल में ही बेसुध पड़े मिले।