नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार देर शाम राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET UG- 2024) का रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in और neet.ntaonline.in पर विजिट करके अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड देख सकते हैं। इससे पहले, एजेंसी ने NEET UG अंतिम संशोधित आंसर की जारी की थी। रिवाइज्ड फाइनल रिजल्ट में सभी उम्मीदवारों की रैंक सूची बदल दी गई है, जिसमें 44 टॉपर्स भी शामिल हैं, जिन्हें प्रश्न के लिए ग्रेस अंक दिए गए थे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
ऑफिशयल वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर विजिट करें।
होम पेज पर, ‘Revised Score Card (26 July 2024)‘ वाले लिंक पर क्लिक करें।
लॉग इन करने के लिए अपनी जरूरी जानकारी को दर्ज करें।
सबमिट करने ‘नीट यूजी रिवाइज्ड फाइनल स्कोरकार्ड’ दिखने लगेगा।
अब इसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए अपने पास रख लें।
राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा संशोधित परिणाम 2024’ के अनुसार कुल 17 उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल किया है। अब मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) और राज्य काउंसलिंग निकाय यूजी मेडिकल प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेंगे। इसके लिए तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है।