रवि कुमार तिवारी
तिल्दा नेवरा दैनिक आवश्यकताओ की श्रेणी मे प्रथम स्थान रखने वाला स्वक्छ शौचालय कई व्यवस्था जहाँ पुरे देश के समस्त शासकीय विभागों के साथ साथ शिक्षा का केंद्र स्कूल मे भी शौचालय का होना अनिवार्य विषय है वही ये स्कूल इससे अभी तक वँचित है राजधानी रायपुर अंतर्गत तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिनोधा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिनोधा विकासखंड तिल्दा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ जो कि सन 2003-4 से संचालित हो रही है किंतु इस स्कूल में अब तक बालिकाओं एवं महिला शिक्षाओं के लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है।आप को बता दे की पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंनोधा में 135 छात्र छात्राएं अधयनरत है जिसके 63 बालिकाएं और 3 महिला शिक्षिकाओं के लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है।बालिकाएं और महिला शिक्षाओं द्वारा निस्तारी के लिए प्राथमिक विद्यालय में बने जर्जर खुला शौचालय का उपयोग किया जाता है जहा उन्हें कड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
तिल्दा ब्लाक के तमाम सरकारी प्राथमिक, हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं।छात्र-छात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।सिनोधा के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय नहीं हैं।