गरियाबंद। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने गरियाबंद जिले में स्मार्ट बिजली के मीटर लगाने की शुरुआत निजी कंपनी ने कर दी है।निजी कंपनी के इंजीनियर और गरियाबंद के जे ई लक्की देवांगन ने सिविल लाइन स्थित वीएन दुबे के घर में पहला स्मार्ट मीटर लगाया। इस दौरान निजी कंपनी के इंजीनियर के साथ बिजली विभाग के कर्मचारी भी उपास्थित रहे।
फ़िलहाल रीडिंग से ही बिल भुगतान होगा
कंपनी के इंजीनियर में बतलाया पूरे जिले में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा शुरुआत छुरा से की गई है वहाँ लगभग 1000 स्मार्ट मीटर लग चुके है यह जिला मुख्यालय का पहला स्मार्ट मीटर है वही आज देवभोग में भी स्मार्ट मोटर लगाने की शुरुआत की गई है, फिलहाल मीटर रीडिंग के आधार पर बिल भुगतान करना होगा पर आने वाले कुछ महीनों के स्मार्ट मीटर से रिचार्ज की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
संबंधित ठेका कंपनी आम उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंचेगी।मोबाइल बैलेंस की तरह अब बिजली सप्लाई लेने के लिए उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराना होगा। यह सुविधा बिजली वितरण कंपनी की प्रीपेड स्मार्ट मीटर योजना के तहत मिलेगी। इस मीटर के लगने के बाद पुराने पोस्टपेड मीटर हटा दिए जाएंगे। प्रीपेड मीटर की खास बात यह होगी कि उपभोक्ता जितने का रिचार्ज कराएंगे, उतनी यूनिट में बिजली का इस्तेमाल कर पाएंगे। रिचार्ज का बैलेंस खत्म होने के बाद बिजली सप्लाई भी बंद हो जाएगी।आने वाले कुछ महीनों में इस मीटर को प्रीपेड कर दिया जाएगा। यानी उपभोक्ता को बिजली का उपयोग करने से पहले मोबाइल की तरह पहले रीचार्ज करना होगा और उसके मुताबिक ही बिजली की सप्लाई होगी।
केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने सभी राज्यों में स्मार्ट डिजिटल मीटर लगाने की योजना बनाई है। प्राधिकरण ने उपभोक्ताओं के घरों में इलेक्ट्रॉनिक मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं।
स्मार्ट मीटर लगने से क्या होगा फायदा-
• स्मार्ट मीटर होने से सही और सटीक मीटर रीडिंग मिल पाएगी।
• मोबाइल पर बिजली खपत की पूरी जानकारी मिलेगी।
• बिजली रिचार्ज और बैलेंस की जानकारी मोबाइल पर ही देखा जा सकेगा।स्मार्ट प्रीपेड मीटर को मोबाइल के बैलेंस की तरह रिचार्ज करना होगा।जितने का रिचार्ज करेंगे उतनी ही राशि की बिजली का इस्तेमाल कर सकेंगे।मीटर का रिचार्ज सभी UPI और ऑनलाइन माध्यमों से हो सकेगा।स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
• बैलेंस खत्म होने के पहले उपभोक्ताओं को मिलेगा अलर्ट मैसेज।