
आरंग। कोरासी राज देवांगन समाज के वार्षिक सम्मेलन ग्राम संडी में विगत दिनों आयोजित किया गया था जिसके मुख्य अतिथि विधायक गुरू खुशवंत साहेब रहे। गांव समाज द्वारा सामाजिक भवन निर्माण हेतू विधायक से मांग रखी गई । विधायक गुरू खुशवंत साहेब द्वारा अपने उद्बोधन में 5लाख रु की लागत से सामाजिक भवन निर्माण की घोषणा किया गया। कुछ माह बाद ही विधायक की अनुसंशा पर त्वरित देवांगन समाज भवन निर्माण के 5लाख रु स्वीकृति मिली।। बतादे कि कई सालों से गांव में देवांगन समाज भवन निर्माण की मांग की जा रही थी। भवन निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने पर कोरासी राज देवांगन समाज के अध्यक्ष भरत देवांगन सचिव सोहन देवांगन मीडिया प्रभारी तिलक देवांगन एवं देवांगन समाज संडी के दयालु देवांगन, फेकूराम देवांगन प्रलय, गोपाल, शिवनारायण,वेद प्रकाश देवांगन, लक्ष्मण गौरव ने विधायक गुरू खुशवंत साहेब को आभार व्यक्त किया।