छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

छतीसगढ़ में पहली बार होगा बस कार ऑपरेटर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रवास 4.0 का कार्यक्रम

रायपुर। बस कार आपरेटर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रवास 4.0 कार्यक्रम पहली बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने जा रहा हैं।यह कार्यक्रम वीआईपी रोड़ स्थिति एक निजी होटल में 7 अगस्त सुबह 11 बजे से आयोजित होगा।आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ राज्य के सभी बस कार ऑपरेटर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रवास 4.0 के कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।

इस दौरान टूरिज्म को बढ़ावा, यात्री सुविधाओं के विस्तार और ऑपरेटरों को समय असम होने वाली दिक्कतों के निदान संबंधित चर्चा और सुझाव लिए जाएंगे।छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद अनवर अली ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रवास 4.0 का राष्ट्रीय कार्यक्रम आगामी 29,30,31 अगस्त को बैंगलोर में होने जा रहा हैं।

उक्त कार्यक्रम में विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शिरकत करेंगे। जिससे पहले एक दिवसीय बस कार आपरेटर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रवास 4.0 कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ की धरती में होने जा रहा हैं जिससे छत्तीसगढ़ के ऑपरेटर को काफी फायदा होगा चुकी 13 से ज्यादा राज्यों के प्रमुख और BOCI के चेयरमैन सहित टीम के प्रमुख पदाधिकारी रायपुर के कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़ ऑपरेटरों की समस्या व सुझाव को सुनेंगे अथवा निराकरण करेंगे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के समस्त बस कार ऑपरेटर मौजूद होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button