आरंग। संकुल -सेमरिया (समोदा) के अंतर्गत संकुल स्तरीय पालक- शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया के प्रांगण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुरु हुई। बैठक का शुभारंभ संकुल प्राचार्य श्रीराम निषाद सर के द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा व परिचय के साथ शुरू हुआ। बैठक का संचालन शिक्षक सोहन लाल देवांगन के द्वारा किया गया। शासन के निर्देशानुसार मुख्य रुप से 12 बिन्दुओं पर पालकों से चर्चा व संवाद किया गया। चर्चा की शुरुआत शिक्षक देवांगन ने किया तत्पश्चात हलदार सर, संगीता मिश्रा मैडम, अर्चना मैडम, संकुल समन्वयक हरि साहू,शर्मा सर, हेमलाल वैष्णव व राकेश चंद्राकर ने 12 बिंदुओ पर जिसमें मेरा कोना ,छात्र दिनचर्या, बच्चे ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु कक्षा अनुरुप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति आय निवास प्रमाण पत्र, न्यौता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा एवं विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों को अवगत कराया गया। इस पालक शिक्षक मेगा बैठक में संकुल के ग्राम बजरंगभाटा ,केशला, परसदा, करमंदी, सेमरिया के पालक शामिल हुए।पालक भी इस मेगा बैठक में खासे उत्साहित नजर आये। सभी पालकों को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया। पालकों ने भी इस बैठक के 12 बिन्दुओं को अपने डायरी में नोट किया।व इस बैठक को उपयोगी बताया। इस बैठक में मुख्य रुप से संकुल प्राचार्य श्रीराम निषाद, संकुल समन्वयक हरि राम साहू, पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक कार्तिकानंद शर्मा, संकुल सेमरिया के प्रायमरी स्कूल के प्रधानपाठक हेमलाल वैष्णव ,राकेश चंद्राकर, उमेश कुमार इंदोरिया, शिक्षक सुशील ध्रुव, प्रेमलाल यादव, संगीता मिश्रा, कंवल सिंह ध्रुव, अर्चना रात्रे ,विजय हलदार,पंचायत प्रतिनिधि सरपंच सेमरिया सरस्वती गजेंद्र, पंच पूर्णिमा देवांगन, शिक्षाविद रामशरण साहू ,प्रायमरी स्कूल के शाला प्रबंधन समिति सेमरिया के अध्यक्ष लक्षमणी साहू, पालकों में बाबूलाल साहू, दानेश्वर सिन्हा, भूमिका पटेल, विद्या दीवान, लता देवांगन, मोनिका सिन्हा, हेमलाल दीवान, ताराचंद डहरिया, संजय मिश्रा, देवसिंग रात्रे, मनोज कुमार, बिरेन्द कुमार देवदास ,तेजराम आडिले, लकेश्वर, राकेश बारले, संदीप, ढेलूराम सेन, रामनारायण देवांगन, हरीश, जीतांजली सोनकर, सीमा साहू ,गणपत, द्वारिका सिन्हा, लक्ष्मी पटेल, दुर्गा प्रसाद यादव, एवन यादव आदि पालक अधिक संख्या में उपस्थित थे।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.