
कोरबा, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं और ईसाई समुदाय के लोगों के बीच विवाद की खबरें सामने आई है । दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ईसाई समुदाय के प्रार्थना सभा को लेकर जमकर बवाल हुआ। ईसाई समुदाय और हिंदू संगठन आमने-सामने आ गए। मामला थाने तक पहुंचा। वहां भीड़ जुट गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक सुतर्रा गांव में ईसाई समुदाय के लोगों ने खेत में पंडाल लगाकर प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। सभा को पास्टर बजरंग जायसवाल लीड कर रहे थे। आरोप है कि वह ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। सरपंच की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, रविवार सुबह सुतर्रा गांव में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। इसकी जानकारी सरपंच संतोषी बाई को मिली। सरपंच की शिकायत पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। इस दौरान बजरंग दल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि बजरंग जायसवाल के साथ बाहर से कुछ लोग आए थे। सभा में बीमारी और तकलीफों को ठीक करने का दावा किया जा रहा था। पास्टर पहले भी कटघोरा में चंगाई सभा आयोजित कर चुका है। जेल भी जा चुका है।
बीमार और नि:संतान लोगों को निशाना बनाने का आरोप
नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पादरी बजरंग जायसवाल उन लोगों को टारगेट करते हैं, जो निःसंतान हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। प्रार्थना से बीमारियां ठीक होने का दावा करते हैं। इससे गांव वाले झांसे में आ जाते हैं।
नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पादरी जायसवाल प्रार्थना सभाएं करते हैं, जिनका पहले भी विरोध हुआ है। इसके बाद उन्हें कोर्ट ने जेल भेजा। बाद में बिना इजाजत सभाएं न करने की समझाइश भी दी गई थी, लेकिन वह नहीं मान रहे हैं। वहीं इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। इसके बाद दोनों पक्ष कटघोरा थाने पहुंचे। थाने में हिंदू संगठन के लोगों ने पास्टर जायसवाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अगर गतिविधियां जारी रहेंगी तो बजरंग दल की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पुलिस का क्या कहना?
वहीं थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि सरपंच की शिकायत पर बजरंग जायसवाल समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, कार्रवाई जाएगी। अभी मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।



