IPS अरूणदेव गौतम डीजी होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा व अग्निशमन सवाएं बने, राज्य सरकार ने GAD से वापस ली सेवाएं, IPS नेहा चंपावत को…
रायपुर : डीजी प्रमोट हुए अरूण देव गौतम की जिम्मेदारी में राज्य सरकार ने बदलाव किया है। उनकी सेवाओं को सामान्य प्रशासन विभाग से वापस लेते हुए डीजी होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा व अग्निशमन सवाएं बनाया गया है। साथ ही राज्य सरकार ने उन्हें संचालक लोक अभियोजन का एडिश्नल चार्ज दिया गया है। 1992 बैच के आइपीएस अरुण देव गौतम अभी वर्तमान में गृह जेल एवं परिवहन विभाग के सचिव थे। वहीं 2004 बैच की IPS नेहा चंपावत को गृह विभाग में सचिव बनाया गया है। राज्य सरकार ने उनकी सेवाओं को GAD की प्रतिनियुक्ति पर भेजा है।
आपको बता दें कि अरूणदेव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अफसर हैं। पहले चर्चा थी कि वो प्रदेश के नये डीजीपी बन सकते हैं, लेकिन अशोक जुनेजा को राज्य सरकार ने एक्सटेंशन देने का फैसला लिया है, जिसकी वजह से नये डीजीपी का चयन रूक गया। वैसे 1992 बैच के आईपीएस अरूणदेव के साथ 1994 बैच के आईपीएस हिमांशु गुप्ता का भी नाम डीजीपी के लिए लिया जा रहा था, लेकिन फिलहाल सभी संभावनाओं पर विराम लग गया है।