स्कूटी से कार्यक्रम में पहुंचे विधायक गुरू खुशवंत साहेब, सादगी देख वरिष्ट पत्रकार ने भी की जमकर तारीफ
रायपुर : कैपिटल होम फेस में पौधारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब उपस्थित रहे, उन्होंने चंदन का पौधा लगाकर उन्होने अभियान की शुरुआत की और कॉलोनी के रहवासियों ने लक्ष्मण फल चीकू अमरूद बादाम सीताफल के पौधे लगाए। इस मौके पर विधायक खुशवंत साहेब ने कॉलोनी से संबंधित कई विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की।
वहीं राजनेताओं को अपने अनुभव की गहराइयों से समझने वाले कॉलोनी में निवासरत वरिष्ठ पत्रकार मधुकर द्विवेदी भी विधायक खुशवंत साहेब की सादगी के कायल हो गए, उन्होने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को हमेशा जनता से जुड़े रहना जरूरी है और गुरू खुशवंत साहेब युवा होने के साथ-साथ बेहद विनम्र भी हैं, उन्होने आगे कहा कि ये विनम्रता विरासत के रूप में अपने पिता और बुजुर्गों से मिली है, आज समाज को ऐसे ही राजनेताओं की जरूरत है।
कैपिटल होम के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कॉलोनी के सुरेश बंजारे, संतोष तिवारी, दीपक कवैया, सत्येंद्र राजपूत, अमित गुप्ता, जेबी मिश्रा, अजय चंद्रा, संदीप वर्मा, पि राव जी, गिरिराज साहू और मनीष उपस्थित रहे।