बिग ब्रेकिंग : उल्टी-दस्त से ग्रसित महिला की इलाज के दौरान मौत, तेजी से फैल रही डायरिया
बिलासपुर : सिम्स में दो दिन पहले तिफरा क्षेत्र में रहने वाली 36 वर्षीय सुनिता को भर्ती कराया गया था। यहां बताया गया कि महिला को लगातार उल्टी, दस्त हो रहा है। इसकी वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई है। ऐसे में महिला को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। महिला हालत में सुधार नहीं हुआ और उपचार के दौरान मौत हो गई। डाक्टरों के मुताबिक डायरिया के सभी लक्षण थे। अभी सिम्स में डायरिया के आधा दर्जन से ज्यादा मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। जिले के लगभग सभी क्षेत्रों से डायरिया के मरीज मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा मरीज रतनपुर से मिले हैं। यहां से तीन सप्ताह के भीतर ही 600 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। वही अन्य क्षेत्रों में 300 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। इधर अब शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से रोजाना डायरिया के मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में शहरी क्षेत्र को डायरिया के लिए बेहद संवेदनशील बताया जा रहा है।