शिक्षक सस्पेंड: छात्र की पिटाई मामले में शिक्षक पर गिरी गाज, निलंबित करने का आदेश
बिलासपुर : छात्र की बेदर्दी से पिटाई करने वाले शिक्षक पर गाज गिर गयी है। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल छत्तीसगढ़ के जिले बिलासपुर के दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल में आठवीं कक्षा के छात्र की संस्कृत शिक्षक द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया था। आरोप है कि होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षक राकेश कुमार ने लकड़ी की छड़ी से छात्र की इतनी पिटाई की कि उसके शरीर पर चोट के निशान उभर आए।
इस घटना पर स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक राकेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। पीड़ित छात्र कक्षा 8 वीं का छात्र है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को संस्कृत के शिक्षक राकेश कुमार क्लास में स्टूडेंट की कापी चेक कर रहे थे। शिक्षक ने दो दिन पहले छात्रों को होमवर्क दिया था। होमवर्क पूरा ना होने पर शिक्षक नाराज हो गया और लकड़ी की छड़ी से जमकर पिटाई कर दी। इधर, पिटाई से छात्र के शरीर में लाल निशान पड़ गए है।
छात्र ने अपने साथ हुए पूरी घटना की जानकारी फ़ोन पर अपने पिता को दी। नाराज पिता ने स्कूल प्रबंधन से शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर प्रिंसिपल ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक राकेश कुमार को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया है।