नए फीचर्स के साथ लांच हुई महिंद्रा की थार रॉक्स 5-डोर एसयूवी, कीमत सिर्फ इतनी…
Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने लोकप्रिय थार की 5-डोर वेरिएंट, थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है। इस नई एसयूवी की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी और ग्राहक 14 सितंबर से इसकी टेस्ट ड्राइव कर सकेंगे। महिंद्रा ने थार रॉक्स को दो इंजन विकल्प के साथ लांच किया है।
कीमत और वेरिएंट्स
थार रॉक्स की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बेस पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट के लिए और 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) बेस डीजल मैनुअल वेरिएंट के लिए रखी गई है।
इंजन और पावर स्पेसिफिकेशन
थार रॉक्स में दो इंजन विकल्प उपलब्ध हैं:
2.2-लीटर डीजल इंजन (MX1 ट्रिम) – 148 बीएचपी और 330 एनएम टॉर्क।
2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (MX1 पेट्रोल वेरिएंट) – 158 बीएचपी और 330 एनएम टॉर्क।
दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़े गए हैं। मिड और टॉप वेरिएंट्स के इंजन स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन ये वेरिएंट्स अधिक पावरफुल होंगे और इनमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 4×4 का ऑप्शन भी मिलेगा।