BREAKING : रायगढ़ की ओर बढ़ रही मालगाड़ी की कपलिंग खुली, 15 बोगियाँ केलो पुल से पहले छूटी, बड़ा हादसा टला
रायगढ : कोयला लेकर रायगढ़ की ओर आ रही एक मालगाडी की कपलिंग खुल जाने से 15 बोगी केलो पुल से पहले छुट गया था, हालांकि गाड़ी गति काफी धीमी थी, जिससे हादसा होते-होते बच गया। जानकारी के अनुसार बृजराज नगर साइडिंग से कोयला लोड कर रायगढ़ की ओर आ रही एक मालगाड़ी केलो पुल के समीप सुबह करीब 9 बजे के आसपास पहुंची थी, इस दौरान अचानक सीबीसी कपलिंग का लॉक खुल गया, जिससे 15 बोगी पीछे केलो पुल से पहले छुट गई और बाकी बोगी को लेकर इंजन रायगढ़ स्टेशन की ओर बढ़ गया। ऐसे में इसकी जानकारी मिलते ही गार्ड ने लोको पायल को सूचना दिया जिससे इंजन को बैक कर लाया गया। साथ ही इसकी जानकारी मिलते ही कैरेज विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और करीब डेढ़ घंटे तक सुधार के बाद गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। इस घटना के होने से उसके पिछे आ रही दो ट्रेनों को मरम्मत कार्य होते तक रोका गया और इसके जाने के बाद आगे के लिए रवाना ट्रेने रवाना हुई। इस संबंध में रेलवे सूत्रों के अनुसार अगर मालगाड़ी की गति तेज होती और कपलिंग खुल जाता तो हादसा भी हो सकता था, लेकिन स्टेशन नजदीक होने के कारण इसकी रफ्तार काफी कम था, जिसके चलते किसी प्रकार का हादसा नहीं हुआ।