छत्रपति सांभाजी के रोल में विक्की कौशल ने मारी दहाड़, धमाकेदार एक्शन देख फटी रह जाएंगी आंखें
Chhaava Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड हिस्टोरिकल-ड्रामा फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. वह छत्रपति सांभाजी महाराजा के किरदार में छा गए हैं. टीजर में विक्की कौशल धांसू एक्टश करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा उनके दमदार लुक ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग पीरियड-एक्शन फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में हैं. फैंस बेसब्री से इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें विक्की कौशल छत्रपति सांभाजी महाराज (Chhatrapati Sambhaji Maharaj) के किरदार में अपने दुश्मनों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. लंबे बालों में विक्की कौशल का दमदार लुक छा गया है.
‘छावा’ के टीजर में देखा जा सकता है कि विक्की कौशल, छत्रपति सांभाजी महाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं. वह सैकड़ों दुश्मनों से अकेले लड़ते हुए दिख रहे हैं. वह अकेले अपने दुश्मनों पर भारी पड़ते हैं. 1.12 सेकेंड का टीजर एक्शन से भरपूर है. विक्की कौशल का लुक जबरदस्त लग रहा है. ‘छावा’ के टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. इससे पहले राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ फिल्म के साथ ‘छावा’ का टीजर लॉन्च किया गया था.
छत्रपति सांभाजी के किरदार में दिखेंगे विक्की कौशल
विक्की कौशल की ‘छावा’ एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी के बड़े बेटे सांभाजी महाराज की जीवन को बयां किया गया है. इस मूवी में रश्मिका मंदाना येसुबाई भोंसले की भूमिका में नजर आएंगी. इसके अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी फिल्म का हिस्सा हैं. ‘छावा’ का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है.
‘छावा’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान
रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ 6 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पीरियड-ड्रामा ‘छावा’ से पहले डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ‘जरा हटके जरा बचके’ (2023) में विक्की कौशल के साथ काम कर चुके हैं. इस मूवी में विक्की कौशल के अपोजिट सारा अली खान नजर आई थीं. बॉक्स ऑफिस पर मूवी कामयाब रही. लक्ष्मण उतेकर ने कृति सैनन की ‘मिमी’ (2021) और कार्तिक आर्यन-कृति सैनन की ‘लुका छुपी’ (2019) जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं.