चोरो के हौसले बुलंद पकड़ने मे पुलिस नकाम
चोरी के बाद का बिखरा समान माँढर
रवि कुमार तिवारी, तिल्दा/ धरसिंवा: क्षेत्र मे लगातार चोरी की घटना सामने आ रही है। सूने मकान चोरों की नजरों से अछूते नहीं हैं। खाली मकान हो या फिर दुकान हो वहां चोरी होना तय है। एक बार फिर इस इलाके में मंगलवार रात में एक सूने मकान चोरों ने धावा बोलकर स्कूटी और लैपटॉप ले गए। मकान मालिक ने पुलिस को चोरी होने की जानकारी दी है। इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। दरअसल यह पूरा मामला मांढर थाना के टेकारी गांव का है । जहां पर मंगलवार रात में एक सूने मकान चोरों ने धावा बोलकर स्कूटी और लैपटॉप ले गए। मकान मालिक उमेश ठाकुर ने पुलिस को चोरी होने की जानकारी दी है । इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक उमेश ठाकुर अपने परिवार वालों के साथ घर में ताला लगाकर अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे। कामवाली बाई सुबह घर की साफ-सफाई पहुंची तो सामने गेट का दरवाजा टूटा हुआ था। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। कितने रुपए की चोरी हुई है इसकी जानकारी अभी नहीं लग पाई है।
लगातार हो रही चोरी की वारदात
टेकारी गांव में लगातार चोरी की वारदात हो रही है ।चोरी से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। उसके बाद अभी भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उमेश ठाकुर के यहां चोरी होने के एक दिन पहले राखी त्यौहार मनाने के प्रेम साहू के सुने मकान अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर अलमारी में रखें 10 रूपए चोरी करके ले गए । इसी तरह 10 दिन पहले बीपी सुपर बाजार में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नगदी, चांदी के सिक्के और कीमती कपड़े चोरी कर लिए थे। पुलिस अभी तक चोरों को पता नहीं लग पाया है जबकि सुपर बाजार में 3 लाख के ऊपर की चोरी हुई है।
चोरों के हौसले बुलंद
क्षेत्र में पेट्रोलिंग पार्टी की अनुपस्थिति से चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। जिसके कारण चोरों का हौसला बढ़ गया है और आए दिन सूने मकानों को निशाना बनाकर ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पिछले एक महीने में टेकारी में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों में आक्रोश और असुरक्षा का डर बढ़ रहा है।
कलेक्टर और एसपी को सौंपेंगे ज्ञापन
धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता हरिशंकर वर्मा ने कहा कि धरसीवां क्षेत्र के टेकारी गांव में पिछले एक महीने से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। इस मुद्दे को लेकर वे रायपुर कलेक्टर और रायपुर एसपी को लिखित ज्ञापन सौंपेंगे और मांग करेंगे कि गांव में पेट्रोलिंग पार्टी की गशत बढ़ाई जाए ताकि लोगों को सुरक्षा का अहसास हो सके