विगत दिनों खरोरा मे शराब पीकर 65 वर्षीय बुजर्ग से की मारपीट,मौत..
हत्या का मामला दर्ज 7 आरोपी पहले सी पुलिस गिरफ्त मे मुख्य आरोपी आज चढ़ा पुलिस के हत्थे
रवि कुमार तिवारी /खरोरा नगर: मिली जानकारी अनुसार 13-08-24 को ग्राम नहरडीह रोड के पास कमल फॉर्म हाऊस है जिससे लगा हुआ मृतक मोहन पिता कार्तिक नशीने उम्र 65 साल पता ग्राम खरोरा वार्ड क्र. 06 थाना खरोरा जिला रायपुर का खेत है। मोहन नशीने अपना खेत कमल वर्मा के खेत से गुजरकर जाता है, जिसे आपत्ति करते हुए पूर्व में कमल वर्मा का बेटा कुलदीपक वर्मा झगड़ा विवाद कर चुुका है। दिनांक 13.08.2024 को कुलदीपक वर्मा अपने अन्य सात साथियो के साथ अपने फॉर्म हाउस में पार्टी मना रहा था तभी दोपहर लगभग 01.00 बजे मोहन नशीने अपने खेत में खाद डालने के लिये कुलदीपक वर्मा के खेत से होते हुए जा रहा था, जिसे देख कुलदीपक वर्मा द्वारा मोहन नशीने को तुम्हे पहले भी समझा चुका हूं कि मेरे खेत से आना जाना मत किया कर, कही दुसरे तरफ से अपना खेत आया जाया करो कहते हुए तु-तु मै-मै करने लगा, और खेत को मेरे पास बेचना है तो बेच दो कहते हुए लड़ाई झगड़ा कर मोहन नशीने को मारपीट करना प्रारंभ कर दिया जिस पर पार्टी में आये कुलदीपक वर्मा के सात अन्य साथियो द्वारा मोहन नशीने को हाथ मुक्का लात से मारपीट किये, जिससे मोहन नशीने घायल हो गया तब उसे उसके परिवार वाले अनंत हॉस्पिटल खरोरा में ले जाकर भर्ती कराये। आहत को बाहरी चोट दिखाई नही दे रहा था। आहत के नाती गौरव पिता लवकुश नशीने उम्र 20 साल साकिन खरोरा वार्ड क्र. 06 महामाया पारा थाना खरोरा जिला रायपुर द्वारा थाना खरोरा में रिपोर्ट दर्ज करवाने पर अपराध क्रमांक 548/2024 धारा 296, 115(2), 3(5) भा.न्या.सं. कायम कर विवेचना में लिया गया। डॉक्टर द्वारा आहत का सीटी स्केन व एक्सरे करने पश्चात् यह पता चला कि मारपीट के कारण आहत के मस्तिष्क में खून के थक्के जम गये है तथा जबड़ा में फैक्चर हुआ है, आहत घटना दिनांक से अभी तक होश में नही आया है जो वेन्टीलेटर में है। डॉक्टर के रिपोर्ट के आधार पर सभी आरोपियो द्वारा आहत को प्राणघातक हमला कर संघातिक चोट पहुंचाना पाये जाने से धारा 109 भा.न्या.सं. (पुरानी धारा 307 भा.द.वि.), 192(2) भा.न्या.सं. (पुरानी धारा 147 भा.द.वि.) (बलवा) के तहत् दिनांक 16.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है। प्रकरण के आरोपी कुलदीपक वर्मा घटना दिनांक से लगातार फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही थी पर आज थाना प्रभारी और खरीरा टीम की सक्रियता से उसे सिमगा से गिरफ्तार किया गया मुख्य आरोपी कुलदीपक वर्मा के साथ निम्न आरोपी सम्मिलित थे
नाम आरोपी:
01. मनोज कुमार पिता झाड़ूराम यादव उम्र 40 साल साकिन खरोरा राजीव नगर वार्ड क्र. 02 थाना खरोरा जिला रायपुर।
02. अरूण उर्फ गोलू पिता स्व. पुनित राम पाल उम्र 38 साल साकिन खरोरा गड़रिया पारा वार्ड क्र. 10 थाना खरोरा जिला रायपुर।
03. सुनिल उर्फ करन पिता भानूराम वर्मा उम्र 30 साल साकिन खरोरा वार्ड क्र. 06 थाना खरोरा जिला रायपुर।
04. शिवनारायण पिता मोहन लाल मरकाम उम्र 40 साल साकिन खरोरा कंडरा पारा वार्ड क्र. 03 थाना खरोरा जिला रायपुर।
05. कमलेश उर्फ छोटू पिता स्व. घनश्याम वर्मा उम्र 31 साल साकिन खरोरा वार्ड क्र. 06 थाना खरोरा जिला रायपुर।
06. रामजी उर्फ छोटू पिता माखन लाल धीवर उम्र 30 साल रोहासी साकिन अस्पताल पारा वार्ड क्र. 03 थाना पलारी जिला बलौदाबाजार।
07. राजू उर्फ रविन्द्र पिता मनहरण लाल धीवर उम्र 40 साल साकिन खरोरा वार्ड क्र. 06 थाना खरोरा जिला रायपुर।
गिरफ्तारी दिनांक: 16.08.2024 को 14.05, 14.10, 14.15, 14.20, 14.25, 14.30, 14.35 बजे तक हो गयी थी वही आज मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया जिससे परिजन और क्षेत्र के लोगो मे संतोष है वही मृतक तथा उनके परिजन के प्रति लोगो की सहानुभूति है आज पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया था आज गृह ग्राम मे मृतक मोहन नशीने का अंतिम संस्कार किया गया