भारत बंद : दंतेवाड़ा जिला मे एक दिवसीय भारत बंद का असर लोगो ने स्वतः बंद की व्यापारिक प्रतिष्ठान और ट्रांसपोर्ट
रिपोर्टर हेमंत कुमार साहू/ दंतेवाड़ा : जिले मे अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के द्वारा एक दिवसीय भारत बंद का पूर्ण असर देखने को मिला। एक दिन पहले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के द्वारा शाम को 4 बजे रैली निकल कर लोगो से अपील की गयी, भारत बंद का सहयोग के लिए सुबह 5.30 बजे से ही लोग बस स्टैंड चौक मे आ कर धरने पर बैठे है। वही किरंदुल बेचली मे एन एम डी सी को भी पूर्ण बंद रखा गया है,पब्लिक ट्रांसफर और आवागमन और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी पूरी तरह बंद है ।
वही ST/SC असोसिएशन के अध्यक्ष ब्रिज लाल तारम ने बताया की माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हम पुरजोर विरोध करते है (आरक्षण का वर्गीकरण) क्रिमिलेयर मे माननीय सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लिए गए संवैधानिक अधिकार निर्णय के विरोध में हम एक दिन का भारत बंद रखे है ।
मान्य सुप्रीम कोर्ट को अपना निर्णय वापस लेना होगा।