गरियाबंद

छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा में लापरवाही के चलते, गई नवजात शिशु की जान..

गरियाबंद /छुरा : जिला गरियाबंद के ब्लॉक मुख्यालय छुरा में एक बार फिर सनसनी खेज खबर निकल कर सामने आया है
छुरा ब्लॉक जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र नाम से जाने जाते है
छुरा में स्थित निजी हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ ‘श्री संकल्प हॉस्पिटल’ लापरवाही का मामला सामने आया है. इलाज कराने गर्भवती महिला मरीज निराबाई कमार, पति राम सिंग कमार ग्राम पथर्री (फिंगेश्वर) निवासी जो वर्तमान में छुरा निवास करते है छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल छुरा इलाज के लिए पहुचे.
वहां गर्भवती महिला इलाज कर इंजेक्शन एवं बॉटल लगाया गया और बच्चा एवं जच्चा स्वस्थ्य एवं नार्मल बताया गया. फिर पीड़िता वापस अपने घर चली गई उसी रात अचानक लगभग रात 12 बजे गर्भवती महिला के पेट में दर्द होने लगा. आनन फानन रात में छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल मोटरसाइकिल से लाया गया. जहाँ जाँच में बताया क़ी पेट में ही बच्चे की मौत हो गईं. फिर कुछ घंटे पश्चात नार्मल डिलवरी हुआ. जिसमें नवजात बच्ची को मृत पाया गया. परिवार वालो नें हॉस्पिटल प्रबंधक के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है कि गर्भवती महिला को आगे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया. वही नवजात शिशु को थाना छुरा के द्वारा मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. उसके पश्चात परिजनों को सौंपा गया.

पीड़िता के भाई उगेश कमार नें मीडिया के सामने अपनी दुखड़ा सुनाई और शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. अब देखना यह होगा कि खबर लगने के बाद शासन-प्रशासन क़ी ओर से क्या कार्यवाही होती है. क्या राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले उनके परिवार को न्याय मिलता है कि नहीं।

  • घटना की रात में इलाज के दौरान कौन कौन से डॉक्टर उपस्थित थे
  • क्या छत्तीसगढ़ अस्पताल छुरा में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे
  • हॉस्पिटल प्रबंधक की जवाबदारी थी कि जब आपके हॉस्पिटल में सोनोग्राफी सुविधा है.कि ये भी सोनोग्राफी रिपोर्ट देने से इंकार क्यों किया गया
  • अगर मामला इतना सीरियस था तो रिस्क क्यों लिया गया. इलाज के लिए किसी अच्छे हॉस्पिटल रीफर क्यों नही किया गया
  • रात के समय ICU क़ी जवाबदारी किस डॉक्टर की थी
  • अस्पताल संचालक इस मामले को लेके हमारे मीडिया कर्मी अस्पताल संचालक से जानकारी लेकर बाइट लेने पहुचे तो बाइट देने से इंकार कर दिया गया
  • छत्तीसगढ़ हॉस्पिटल डाक्टर, वही इस मामले को लेकर वहां के उपस्थित डॉक्टर से जानकारी लेने पहुंचे तो डॉक्टर ने कहा कि मैं उपस्थित नहीं था, बाद में आया इस मामले के बारे में पूरी जानकारी नहीं बता पाऊंगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button