आरंग : ब्लॉक मुख्यालय के ग्रामीण अंचल में लगातार एक बाद एक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आगाज क्षेत्रीय युवा नेता खिलेश देवांगन द्वारा चलाया जा रहा है, भण्डारपुरी, कोरासी के बाद अब ब्लाक के अंतिम छोर ग्राम पंचायत सकरी (को) शासकीय हाई स्कूल एवं जय चतुर्भुज मां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरी के उच्चतम अंक हासिल करने वाले प्रतिभावान विधार्थीयो को क्षेत्र के युवा नेता खिलेश देवांगन के हाथों मोमेंटो एवं नगद राशि से पुरस्कृत कर हजारों लोगो के बीच सम्मानित किया गया।
छात्र-छात्राओं द्वारा अच्छे अंक हासिल कर, स्कूल और माता- पिता के नाम रौशन किया, ऐसे प्रतिभाशाली का सराहना पुरे गांव और क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्षेत्र के युवा नेता खिलेश देवांगन ने कहा की ज़ब लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी परिश्रम किया जाए, तो व्यक्ति की ईमानदारी से किये गया मेहनत का प्रतिफल हमेशा सार्थक ही होता है। एक बेहतर प्लेटफार्म मिले तो ग्रामीण अंचल मे एक से बढ़कर एक छात्र-छात्राएं प्रतिभाशाली हैं।
शासकीय हाई स्कूल कक्षा दसवीं प्रथम स्थान मेघा निषाद , द्वितीय स्थान- कामिनी साहू, जय चतुर्भुज मां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दसवीं प्रथम स्थान- मेघा रानी गृतलहरे, द्वितीय – नितेश कुमार स्थान मिला। 12 वी प्रथम स्थान-निशा ठाकुर, द्वितीय स्थान- रितु निषाद रहे। इन मेधावी बच्चों को ग्राम वासियों ने खूब हौसला बढ़ाये।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नारायण साहू सरपंच सकरी, नंदकुमार साहू मंडल अध्यक्ष समोदा, भूपेंद्र साहू उपसरपंच सकरी, बंधु साहू ग्राम सभा अध्यक्ष सकरी, मनीष देवांगन, लालाराम पाल, नारायण टंडन,राजेश्वरी देवांगन, प्रेमलाल साहू-प्राचार्य , हेमलाल साहू गुरुजी, मानिकपुरी प्रचार्य, हेमंत वर्मा, सत्यप्रकाश चतुर्वेदी, धनेश्वरी देवांगन, खेलावान साहू, शंकर लाल साहू, बालाराम पाल, बसंत बंजारे, मानविश्राम यादव, दिनेश धीवार एवं ग्रामीण लोग उपस्थित थे।