
आरंग : राजधानी से लगे ग्राम पंचायत नरदहा के लोहरा बस्ती तिरंगा चौक, इंद्रा चौक, शिव चौक व नया बस्ती सहित गांव भर में भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव भारी धूमधाम से प्रतिवर्ष के भांति आयोजन किया। घर-घर में लड्डू गोपाल का पूजा श्रृंगार कर गांव में सभी चौक-चौराहों में वृंदावन मथुरा जैसे बच्चे राधे राधे के जयकारों से गूंजता रहा । वही सभी चौक-चौराहों पर दही लूट मटकी फोड़ और विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन दिन भर चलता रहा विभिन्न खेल-कूद जिसमें पूरे गांव में बच्चे बुजुर्ग ने भारी उत्साह देखा गया। वही जगह-जगह भोग प्रसाद वितरण होता रहा ।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि अनिल टंडन सहित टेकचंद साहू, ताराचंद नीलकंठ साहू, पुरषोत्तम घासीराम, सीताराम, विजय वर्मा, यदुयेंद्र यदु, मनीष यादव, रामनाथ यादव, नवीन प्रकाश, दीपक चौहान, मिथलेश वर्मा और आशीष वर्मा ने ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी ।