छत्तीसगढ़रायपुर

अवैध शराब की बिक्री का ज्ञापन मिलने पर सक्रिय हुआ पुलिस प्रशासन…

रायपुर : एजुकेशन हब के नाम से चर्चित ग्राम नरदहा में ग्रामीणों के ज्ञापन मिलने के 3 दिन बाद सक्रिय हुये‌ पुलिस अमला ने एक शराब कोचिया रमाशंकर ‌कुर्रे को बीते कल शुष्क दिवस घोषित जन्माष्टमी के दिन 35 पौव्वा शराब के साथ रंगे हाथ धर दबोचा । पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपने की जानकारी मिलने व एक कोचिये के सपड़ाये‌ जाने के बाद ग्राम में सक्रिय लगभग डेढ़ दर्जन कोचियों के फिलहाल दुबक जाने की जानकारी ग्रामीण सूत्रों से मिली है।

ज्ञातव्य हो कि शराब कोचियों द्वारा नरदहा में अघोषित भट्ठी चला जनजीवन अशांत करने से आक्रोशित ग्रामसभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर एक प्रतिनिधि मंडल ले पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह व थाना प्रभारी मुकेश वर्मा को ज्ञापन सौंप हर हाल में अवैध शराब बिक्री रुकवाने व बंद न होने पर आंदोलनात्मक रुख अपनाने के लिये बीते 23 अगस्त को ज्ञापन सौंप आगाह किया था । इसकी प्रति क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहब व शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा को भी दी थी ।  गुरु ने थाना प्रभारी को फोन से अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया था । बीते कल मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी को सूचित करने के बाद आरक्षक संतोष वर्मा , मुकेश चौहान व गजानंद ध्रुववंशी के टीम ने संध्या बेला में ग्राम के अटल चौक पर शराब बेचते रमाशंकर ‌कुर्रे को दबोच आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ) के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया । इधर ज्ञापन मिलने के बाद शर्मा ने नरदहा के ग्राम प्रमुखों व ग्रामीणों से चर्चा के बाद जानकारी दी है कि ग्रामीण व्यवस्था लड़खड़ा जाने के चलते असामाजिक तत्व हावी हो चले हैं व आज की स्थिति में 8 हजार की आबादी वाले इस ग्राम में लगभग डेढ़ दर्जन शराब कोचिये सक्रिय हैं जिसमें से अधिकांश अटल चौक में , कुछ बस्ती के शिव चौक में व भाठापारा में अघोषित भट्ठी का माहौल बना रखे हैं । उंगली में गिने जाने लायक परिवार के सदस्यों द्वारा कोचियाई करने व शराब को ग्राम के दिग्भ्रमित युवाओं के माध्यम से चौक- चौराहों में बिकवाने से माहौल अशांत होने व शासन -प्रशासन द्वारा ध्यानाकर्षण के बाद भी इस पर रोक न लगने से आमजनों में आक्रोश व्याप्त होने की जानकारी उन्होंने दी है ।

उन्होंने सरपंच नरेंद्र वर्मा सहित वर्तमान व पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों, महिला संगठनों व जागरूक ग्रामीणों से आग्रह किया है कि अवैध शराब बिक्री रोकने शासन -प्रशासन के भरोसे न रह ग्रामीणों को एकजुट कर ग्रामीण व्यवस्था के तहत इसके खिलाफ सतत् अभियान चलावें व साप्ताहिक अथवा पाक्षिक समीक्षा बैठक कर प्रशासन ‌के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें । ग्राम व जनहित के इस अभियान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button